DAP Urea New Rate 2025: अगर आप किसान है और खाद की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। तो आज अपलोगों को ऐसी खबर देने जा रहा हूं। जिसे जानकर आप सभी फुले नहीं समाएंगे। क्योंकि खबर ही कुछ ऐसी है। अब डीएपी खाद का दाम घट गया है। जिससे किसानो में खुशी का माहौल है। अगर आप भी नए रेट जानना चाहते हैं तो आपलोग इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
DAP Urea New Rate 2025 डीएपी यूरिया का विवरण
सबसे पहले अपलोगों को बताते चलें कि डीएपी यूरिया एक ऐसी खाद होती है, जिसमें फॉस्फेट की मात्रा होती है। इसका इस्तेमाल पौधे कि जड़े मजबूत करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार से हम आपको बता दें कि इसमें 18% न्यूट्रिशंस और 46 फीसदी फर्स्ट फॉरेस्ट उपलब्ध होता है जो चावल, दाल, गेहूं जैसी फसलों के लिए किसान उपयोग करते हैं।
डीएपी यूरिया नया दाम Overview
विभाग का नाम उर्वरक विभाग
लेख का नाम डीएपी यूरिया नए दाम
प्रारंभिक तिथि अप्रैल 2010
उद्देश्य खाद को कम दाम में उपलब्ध कराना
ज्यादा जानें Ration card new update : राशन कार्ड पर दीपावली का तोहफा मोदी सरकार का घोषणा लिस्ट में नाम देखें
क्षेत्र सम्पूर्ण भारत
पात्रता भारतीय किसान
डीएपी 50 किलो 1350/- रुपए
यूरिया 45 किलो 242/- रुपए
Category Latest News
आधिकारिक वेबसाइट https://www.fert.nic.in
डीएपी यूरिया नए दाम
अगर बात करें अक्टूबर माह में डीएपी यूरिया का नए दाम का। तो आपसब के जानकारी के लिए बताते चलें, कि केंद्र सरकार के द्वारा कोई नया रेट जारी नहीं किया गया है। हालांकि यूरिया की बात करें तो यूरिया खाद के लिए किसान को ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं ।

दूसरी तरफ सब्सिडी की वजह से सभी किसानों को डीएपी यूरिया बेहद सस्ते मूल्य में मिल रहा है। बताते चलें कि डीएपी की नई कीमत के मुताबिक 50 किलो की एक बोरी इस समय 1350 रुपए में उपलब्ध कराई जा रही है। इस तरह से हम आपको बताते चले कि यह कीमत साल 2024 के अप्रैल के महीने से चल रही है।
क्या है मार्केट में यूरिया की कीमत
यहां आपको हम यह भी बताते चलें कि 45 किलो की यूरिया की बोरी का मूल्य 242 रूपए तक है। इस प्रकार से 50 किलो की यूरिया की बोरी जो 268 रुपए में मिल रही है इसका वास्तविक मूल्य 2366 रुपए तक है। परंतु सरकार से सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के बाद कीमत कम हो गई है।
इस तरह से आप इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने संबंधित क्षेत्र के डीएपी यूरिया के मूल्य आपको सही प्रकार से पता होने चाहिएं। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप नकली खाद को ना खरीदें क्योंकि इससे आपकी फसल बर्बाद हो सकती है।
FAQs
डीएपी यूरिया नए दाम सरकार ने कब लागू किए थे?
साल 2024 के अप्रैल के महीने में सरकार ने डीएपी यूरिया के नए दाम घोषित किए थे।
किसानों को सरकार यूरिया पर सब्सिडी क्यों देती है?
ताकि किसानों पर वित्तीय बोझ ना पड़े।
मुझे 45 किलो की यूरिया की बोरी दाम क्या है?
आपको इसके लिए 242 रुपए चुकाने होंगे।
डीएपी यूरिया का उपयोग कैसे करना चाहिए?
डीएपी यूरिया का इस्तेमाल पानी में मिलाकर करना चाहिए।